जिलाध्यक्ष राव एवं पदाधिकारीयों ने विडीयो कांन्फ्रेंसिग के माध्यम से पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में चर्चा कि।

जिलाध्यक्ष राव एवं पदाधिकारीयों ने विडीयो कांन्फ्रेंसिग के माध्यम से पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में चर्चा कि।
एक आईना भारत
जालोर
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह बोरली एवं जिला कमेटी सदस्यों द्वारा आत प्रातः 9ः30 पर आयोजित विडीयों कांन्फ्रेसिंग में मंडल स्तर पर आम जन सहयोग, पार्टी हाईकमान द्वारा निर्देषित कार्यो तथा कोराना सहायता कार्यो के बारे में चर्चा की जिसमें मंडल अध्यक्ष तथ अन्य भाजपा जालौर पदाधिकारी सम्मिलित हुई।

जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्षों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है जिसमें सभी मंडलों से भामाषाहों द्वारा प्रधानमंत्री राहत फंड में 4 करोड रूपये जमा करवाये गये है। मंडलस्तर के कार्यो में कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क वितरण, आरोग्य सेतु एप्प तथा राशन सामग्री वितरण का कार्यो में कार्यकताओं द्वारा सराहनिय कार्य किया गया।

विसी में बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कि गई:- विसी में जिला कमेटी द्वारा सभी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को क्वाॅरेंन्टरईन सेंटरो में रह रहे प्रवासी बंधुओ के सहयोग हेतु प्रशासन का पुर्ण रूप से सहयोग करने के बारें में निर्देशित किया गया। तथा पैदल चल रहे प्रवासी भाईयों हेतु भोजन, पानी तथा चरण पादुकाओं के वितरण करने का कहा गया। 
बुथ स्तर तक हो मन कि बात कार्यक्रम:- जिलाध्यक्ष बोरली ने कहा कि आगामी मन की बात कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक बुथ स्तर पर हो जिससे की पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके।

आत्म निर्भर भारत:- प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा आत्म निर्भर भारत के आव्हान तथा 20 लाख करोड़ के पैकेज में योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जिसमें पैकेज में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुसार प्रवासी मजदूरों के लिए अगले दो महीने तक मुफ्त राशन की घोषणा तथा राज्यों में लौटे मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 11 हजार करोड़ रुपये की राशि प्रदान , अगले दो महीनों तक सभी प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज, योजना का लाभ उन मजदूरों को भी मिलेगा जो खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. अगले दो महीनों तक हर प्रवासी मजदूर परिवार को पांच-पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना दाल मिलेगा आदि जानकारी प्रदान कि गई। साथ ही प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों भाईयों के लिये पैकेज में कम कीमत पर किराए के मकान, विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सिर्फ 30 फीसदी मजदूर ही न्यूनतम वेतन का फायदा उठा पाते हैं. जिस हेतु पूरे देश में एक जैसा न्यूनतम वेतन लागू किया जाएगा।
पिछले दो महीनों में कृषि क्षेत्र तथा औधोगिक क्षैत्र हेतु मंजुर किये लोन मंजूर किए गए. मार्च-अप्रैल का महीना खेती और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया. तथा इस योजना से तीन करोड़ के लगभग किसानों ने कम दरों पर दिए जाने वाले लोन का फायदा उठाया है.
केंद्र सरकार अपने खर्चे पर शहरों में रहने वाले बेघर लोगों को तीन वक़्त का खाना दे रही है.प्रवासी  मजदूरों को पंचायतों में काम मिला है.
कोरोना संकट के दौरान 12 हजार स्वयंसेवी समूहों ने तीन करोड़ से ज्यादा मास्क और 1.2 लाख लीटर सैनिटाइजर बनाया. पिछले दो महीनों में शहरी गरीबों की मदद के लिए 7,200 नए स्वयंसेवी समूह बनाए गए।
इस प्रकार की समस्त जानकारी आज विडीयो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदान कि गई । जिससे पार्टी की समस्त योजनाओं तथा कार्यो को सभी तक पहुचाया जा सके।
और नया पुराने