जोबनेर मे मिला कोरोना संक्रमित की जयपुर के एसएमएस अस्पताल मे हुई मौत

जोबनेर
संवादाता-कानाराम प्रजापति
जोबनेर मे मिला कोरोना संक्रमित की जयपुर के एसएमएस अस्पताल मे हुई मौत

जोबनेर(निस):- कस्बे मे रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से कस्बे सहित क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। जोबनेर निवासी वार्ड न 15 के राम नोगिया को कल एस एम एस अस्पताल जयपुर में ज्यादा तबियत बिगड़ने पर लेकर गये थे।जानकारी के मुताबिक देर रात्रि ही राजाराम की जोबनेर मे ही मौत हो गई थी। जयपुर एसएमएस पहुंचते ही चिकित्सकों ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया व शव को कोविड 19 की जांच के लिए भेजा। जहां राजाराम के शव का कोविड 19 संक्रमित आने पर प्रशासन के पांव फुल गये। पुलिस प्रशासन ने जोबनेर को पूरी तरह से सील कर दिया है। बाजार पूरी तरह से बंद है। किसी भी तरह की आवाजाही बंद कर दी गई है।संक्रमित का शव एसएमएस अस्पताल मे है जहां कडी निगरानी मे अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा जानकारी के मुताबिक राजाराम नोगिया को न्यूरो प्रॉब्लम थी, पिछले 8-10 दिन से विधाधर नगर में डॉ यादव के निजी न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती था। वहाँ पर डॉ यादव ने इसके न्यूरो से संबंधित सिर के दो ऑपेरशन किये थे। रिकवरी नहीं होने पर जबरदस्ती छुट्टी देकर जोबनेर घर भेज दिया।ज्यादा तबियत खराब होने पर पुनः उसके परिजन रात को एम्बुलेंस से एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर लेकर गये,
जंहा जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया हैं।मरीज के परिजनों को भी कवारेंटन कर दिया गया। साथ ही जोबनेर कस्बे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई, व अघोषित कर्फ़्यू लगा दिया गया।
और नया पुराने