पुलिसकर्मीयो व भामाशाहो का किया सम्मान

एक आईना भारत 
 सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी, रायसर
पुलिसकर्मीयो व भामाशाहो का किया सम्मान

सेतरावा:- पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत दुगर की तरफ से कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच दिनरात डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों, नर्सिंग स्टाफ, विधुत विभाग स्टाफ व भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत दुगर के सरपंच मनोहरसिंह इंदा, पटवारी अजयकुमार माथुर, ग्राम विकास अधिकारी कैलाश विश्नोई सहित दुगर ग्रामवासियो की तरफ से आगोलाई पुलिस चौकी के प्रभारी चंदनसिंह सहित सभी पुलिस स्टाफ, आगोलोई डॉक्टर तमन्ना चौधरी सहित सभी नर्स स्टाफ,  विधुत विभाग स्टाफ, भामाशाह बालाजी धाम दुगर के पुजारी ओमप्रकाश भादू व बचनाराम इशरवाल को माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इस दौरान युवा नेता गुलाराम भादु, श्रवणविश्नोई, हेमंत कुमार, पर्वतसिंह, राकेश कुमार, मोहनसिंह, धनसिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
और नया पुराने