टिड्डी दल आने की संभावना
एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना। जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नवीनतम गुलाबी रंग की टिड्डी दल के आने की आशंका जताई है। उपखण्ड अधिकारी ने टिड्डी दल की रोकथाम के लिए तहसील के समस्त भूअ निरीक्षकों पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में पूर्ण रूप से निगरानी रखने व टिड्डी दल दिखाई देते ही टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दुरभाष नंबर 02901-230613 पर सूचना देने हेतु पाबंद किया गया। तथा इनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने व टिड्डी दल दिखाई देने पर फसलों का बचाव करने की जानकारी दी।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
siwana
themirrorindianews