कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान

एक आईना भारत 
बाड़मेर प्रवीणसिंह राजपुरोहित
सिवाना । स्थानीय निवासी सम्पतराज चन्दनमल जिनानी बागरेचा परिवार हाल बेंगलोर द्वारा रविवार को  लांकडाउन के दरम्यान लगातार सेवाएं दे रहे कर्मवीरों का स्थानीय उपखण्ड कार्यालय में उनके परिवार के सदस्य एवं श्री व्यापार संघ अध्यक्ष महेश नाहटा, प्रतिनिधि शांतिलाल देवासी, मदनलाल मेघवाल द्वारा सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी, नायब तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, सिवाना पुलिस थाना अधिकारी दाऊद खान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाँ शिवदत्त बोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चंपालाल बामणिया सहित सरकारी कर्मचारीयो व मीडियाकर्मीयो का सम्मान कर भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में मिष्ठान का वितरण किया किया गया।इस अवसर पर नाहटा ने सिवाना उपखंड प्रशासन के समस्त सरकारी कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों के सजग व सतर्कता एवं मेहनत के प्रयास की वजह से सिवाना क्षेत्र में कोरोना महामारी पर किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होने पर आभार व्यक्त किया एवं आश्वासन दिया कि इस लंबी लड़ाई के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों व आमजन का सहयोग सदा आपके साथ रहेगा।उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने स्थानीय व्यापार संघ एवं समाजसेवी जैन समाज का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने