मरीजों के उपचार में नर्सो की भूमिका अहम :- रामदेव
एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पुनमचंद रामदेव ने उपखंड क्षेत्र के अस्पतालों व मैदानी स्तर पर काम करने वाली सभी नर्सों को शुभकामनाएं व बधाई दी! इस अवसर पर रामदेव ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो हालात बने हैं ऐसी परिस्थिति में भी नर्सेज निस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल कर रही है! महामारी के इस दौरान में इनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है! आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला यह अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि यह फ्लोरेंस नाइटेंगल के बर्थ एनीवर्सरी का 200 वां साल हैं! इस अवसर पर पुरे सिवाना उपखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग एवं नर्सेज को अपने कर्तव्यों के पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करते हुए निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है! उपखंड क्षेत्र में वर्तमान में तीन कोरोना मरीज हैं और बाहर से आये लोगों को 14 दिन कोरेनाटाईन में रखा जा रहा है और उनका पुरा स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है! स्वास्थ्य विभाग की पुरी टीम इस कार्य में लगे हुए है! साथ ही लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं स्वच्छता पर ध्यान दें! बार बार साबुन से 20 सेकेंण्ड तक हाथ धोते रहे एवं स्वास्थ्य कर्मी नर्सेज को पूर्ण सहयोग प्रदान करें!
Tags
badmer
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
Jodhpur
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
siwana
themirrorindianews