एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अहमदाबाद में माजीसा मित्र मंडल अहमदाबाद द्वारा जब से लॉक डाउन हुआ है तब से आज 48 वे दिन भी जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरण किये जा रहे हैं
माजीसा मित्र मंडल अहमदाबाद के अध्यक्ष किशोर सिंह राजपुरोहित भादरलाऊ ने बताया कि जो जरूरतमंद है उन को घर घर राशन सामग्री किट पहुंचाई जा रही है यह सभी भामाशाह के सहयोग से यह कार्य हो रहा है और पिछले 5 दिनों में जो भामाशाह ने सहयोग किया है उनके नाम इस प्रकार हैं बाबू सिंह जी पुत्र मान सिंह जी मोहनगढ़ कुणाल भाई बी कोराट पटेल सांवलाराम जी चौधरी बाड़मेर जेके टेक्सटाइल अहमदाबाद मांगीलाल जी पुत्र मोहन सिंह जी गांव इसाली व्यवसाय अहमदाबाद लीला देवी w/0 भंवर सिंह जी राजपुरोहित शिवतलाव चांदखेड़ा मदन सिंह जी पुत्र पदम सिंह जी पाचोटा का सहयोग रहा आप जहां हैं वहां पर सुरक्षित रहे लॉक डाउन का पालन जरूर करें मानव सेवा ही प्रभु सेवा है और आगे भी माजीसा मित्र मंडल अहमदाबाद जरूर बंद को राशन की किट सेवा चालू रहेगी
Tags
agawari
ahamdabad
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews