राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के जन्म दिवस पर मास्क वितरित किए
एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के मोकलसर में कार्यकर्ताओं ने जनसेवक, व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के 50 वें जन्म दिवस पर भामाशाह गजेन्द्र सुथार मोकलसर ने गांव में 500 से अधिक मास्क वितरित कर वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रहने का संदेश दिया l ज्ञात हो कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का एक ही मूल मंत्र सेवा कार्य ही कर्म है और सेवा कार्य ही सबसे बड़ा धर्म है के तहत जन्म दिवस मनाया गया l जनसेवक हरीश चौधरी जीवन में हमेशा निर्धन ,जरूरतमन्द इंसानों की मदद हेतु कदम बढाते रहते हैं और गरीबों के जीवन में रोशनी की किरणें बनकर, उज्ज्वल भविष्य राह दिखाने का कार्य करते हैं l तथा प्रत्येक कार्य में मानवता की मिशाल पेश करते हैं और सभी के दिलों में जगह बनाने वाले महान व्यक्तित्व के धनी है l बाड़मेर की धरा के रूप में बखूबी से संकट की घड़ी में लोगों के साथ हरीश चौधरी हमेशा जनसेवक बनकर खड़े हुए हैं l कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यकर्ता श्रीं भगवाना राम माली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सिवाना, भरत कुमार बारड ब्लॉक काग्रेस सचिव सिवाना ,बलदेव सिंह बालावत ब्लॉक कांग्रेस सचिव सिवाना , समाज सेवी किशन सिंह बालावत, भामाशाह गजेंद्र सुथार एवं ,ओमप्रकाश ढला राम बारड सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
pali
Raani
Rajasthan
rajasthannews
sojat
themirrorindianews