एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
जोधपुर-कोविड़-19 के प्रभावी नियंत्रण , रोकथाम, हेतु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ध्रुवपाल आर आर टी सेल में कार्यालय हाजा नियंत्रण कक्ष में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ! वे डॉक्टर प्रीतम सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्दशानुसार कार्य कर रहे हैं ! कोरोना के शुरुआत से ही लगातार अपनी ड्यूटी दिन रात निभा रहे हैं, घर गए हुए भी उनको 2 महीने हो गए हैं ! अपने परिवार की बाते सिर्फ फोन पर ही सीमित है ! जहां जोधपुर कोरोना हॉटस्पॉट इलाका है , यहां ज्यादातर कैश आते रहते हैं ! ऐसे इलाके में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है ! अपनी जान जोखिम में डालकर हर दिन रात एक करके देश के नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं ! अपनी सारी इच्छाओं को त्यागकर और परिवार से दूर रहते हुए दिल में सारा दर्द भूलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए लगातार लड़ रहे हैं !
Tags
corona
corona Covid_19
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews