भीनमाल-निकटवर्ती मुडतरा सिली गाव मे एक व्यक्ति को कोरोना पोजिटिव

भीनमाल-निकटवर्ती मुडतरा सिली गाव मे एक व्यक्ति को कोरोना पोजिटिव की रिपोर्ट के बाद जिला कलेक्टर महोदय द्वारा कर्फ्यू के आदेश दिए हैं।शाम जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी पुष्पाकुंवर सिसोदिया ने अधीनस्थ अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ गाव का दौरा किया।इस दौरान सिसोदिया ने कर्फ्यू की पालना करने व घरो मे रहने की हिदायत दी,इधर कर्फ्यू के बाद गाव की सभी सीमाओ को सीज कर आवागमन पर रोक लगा कर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook