रायथल सरपंच प्रतिनिधि जसराज सिंह राजपुरोहित ने की वीडियो कॉल के माध्यम से कोरोना पीड़ित से की बात


एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

    ग्राम पंचायत रायथल के सरपंच प्रतिनिधि जसराजसिंह राजपुरोहित ने तमिलनाडु के सेलम से वह हुब्बल्ली से प्रेमसिंह ने विडीयों  कॉन्फ्रेंस* कर अस्पताल में भर्ती रायथल गाव के *घनश्याम* से   बात की और हाल चाल जाना। आपको बतादे की हाल ही में घनश्याम में कोरोना के लक्षण पाए गए थे और जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और अभी जोधपुर में उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच कुछ लोगो ने सोशल मीडिया पे ये गलत अफवाह फैलादी थी कि घनश्याम की कोरोना की वजह से मृत्य होगयी है। ये जानकारी मिलते ही जसराज सिंह ने उनसे फ़ोन करके हालचाल जाना और दिलासा देते हुए कहा कि आप जल्द ही ठीक हो जाओगे और आपका पूरा परिवार जल्द ही इस कोरोना की जंग में विजय हासिल करके सकुशल अपने घर आने की कामना की। सरपंच प्रतिनिधि जसराजसिंह ने कहा की अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी आती हैं तो वह तुरंत  फोन करके मुझे सूचना दें। वह इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी हमीर खान ने कहा की  डाइट चार्ट के हिसाब से पौष्टिक भोजन, आइसोलेशन वार्ड में सफाई व्यवस्था, डाँक्टरों के व्यवहार के बारे में जानकारी ली।    रायथल गांव में कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर सरपंच विमला कंवर    मैदान में डटी हुई है महिला शक्ति के इस प्रकार के जोश को देखकर हर कोई व्यक्ति दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गया है ऐसा जज्बा हर महिला सरपंच में हो जाए तो उस गांव की काया पलटने में देर नहीं लगेगी
और नया पुराने