एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी के निकटवर्ती रायथल में इन दिनों एनएम लक्ष्मण कवर कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दिन-रात दे रही है रायथल गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी लक्ष्मण कंवर ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपनी छोटी डेढ़ वर्षीय पुत्री को भी ननिहाल भेज दिया जिसे अपने कर्तव्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो रायथल गांव में कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी शनिवार को संगीता पत्नी पूनम कुमार चौधरी के प्रसव पीड़ा होने पर एएनएम ने उनके घर पर जाकर सामान्य प्रसव करवाया जिसमें उसकी माता और संतान दोनों सुरक्षित हैं हमेशा एएनएम तत्परता के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर रही है लक्ष्मण कंवर का मूल गांव सापणी है इनका ससुराल नासोली भीनमाल में है इनके पिता भी एक सामान्य कृषक है और उनके ससुर भी कृषक है इनके पति भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में अपना कर्तव्य निर्गुण कर रहे हैं द्वारा किए जा रहे कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है
Tags
agawarinews
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews