कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया



एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी   कोरोना महामारी के समय  हर क्षेत्र में अलग-अलग लोग सेवाएं दे रहे हैं  कोरोना योध्दाओ का   हौसला अफजाई करने के लिए एक आईना भारत  दैनिक समाचार पत्र की तरफ से गुडाबालोतान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ महिपाल चौधरी   बीएलओ दुर्गाराम रोहिन   पंचायत सहायक शेर सिंह बालोत जलदाय विभाग कर्मचारी इंद्र पुरी गोस्वामी सामाजिक कार्यकर्ता हरीश प्रजापत गोसेवक बाबूलाल सेन को पत्रकार भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी   द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर इन सभी को सम्मानित किया गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर कुशाल सोलंकी ओम सोनी किरण मालवीय प्रवीण कुमार सेन लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार राजपुरोहित उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook