जिले में फिर से शनिवार को टिड्डी दलों ने किया प्रवेश

 !
एक आईना भारत
सवांददाता प्रकाश इंदलिया
नागौर
जिले में एक बार फिर आज सुबह 10 बजे गाँवो में टिड्डी दल ने प्रवेश किया
टिड्डी दल सुबह अलाय सथेरण उंटवालिया गंठिलासर होते हुवे नागौर जिले की जायल तहसील में प्रवेश किया
नागौर तहसील के सभी कृषि पर्यवेक्षक अलर्ट मोड पर  हैं  उल्लेखनीय है कि कुछ दिन  पहले टिड्‌डी ने नागौर के किसानों को परेशान किया था। लेकिन मौसम बदलाव के साथ ही आई आंधी से एक बारगी टिड्‌डी ने जिला छोड़ दिया था मगर पुन. प्रवेश करके एक बार फिर किसानों को चिंता में डाल दिया है। टिड्‌डी के लगातार किए जा रहे हमलों से किसानोें को चिंता सताने लगी है। एक माह बाद मानसून की दस्तक होने वाली है तथा खरीफ की फसलों की बुवाई होने वाली है। अगर टिड्‌डी ने जिला नहीं छोड़ा तो किसानों को बड़ी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ सकता है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook