चाकसू/ संवाददाता- अशोक प्रजापत
*चाकसू* ग्राम पंचायत छान्देल कलां के गांव छान्देल खुर्द में कई दिनों से घरेलू बिजली के तार झूलते हुए किसी हादसे का संकेत दे रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हम बिजली विभाग अधिकारी व लाइनमैन को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के साथ लापरवाही बरती जा रही है हमारे गांव में ज्यादा विद्युत लोड पड़ने के कारण कई महीनों पहले अलग एक 5 कनेक्शन वाली ट्रांसफार्मर (डीपी) रखी गई थी लेकिन अभी तक उसमें कनेक्शन नहीं करने के कारण पुराने ट्रांसफार्मर में विद्युत लोड अधिक पड़ने के कारण हमारे बिजली उपकरण ख़राब होने का डर बना रहता हैं हम बिजली विभाग प्रशासन अधिकारीयों से समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी चाहते हैं