एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत अगवरी में एएनएम मोबिनाबानो द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया जिसमें 40 बच्चे और महिलाए शामिल हुई एएनएम द्वारा छोटे बच्चे एवं महिलाओं को घर में रहने की सलाह दी मुह पर मास्क लगाने की बात कही बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी गई इस मौके पर सहयोग कर्ता अनीता सागर मंजुला पूजा एव एवं आगनवाड़ी स्टाफ मौजूद रहा