छात्र-छात्राओं ने पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र भेजें



युथ कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट पुनीत दवे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह
कोटासरा को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लेखकर उन्हें जिस प्रकार कॉविड 19 वायरस से बचाव में राजस्थान सरकार ने बेहतर कदम उठाएं उसके लिए
धन्यवाद दिया साथ हि साथ विधानसभा अध्यक्ष पुनीत दवे ने यह मांग रखी कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए  जीन भी परिक्षार्थियों ड्यू पेपर है उन्हें आगामी कक्षा में प्रमोट या जावे ताकि छात्र कोविड-19 वायरस से बचाव कर सकते है साथ ही कॉलेज के सभी विद्यार्थियों की मांगों को देखते हुए हमें आशा है कि आप शिक्षा मंत्री से चर्चा कर निश्चित
रूप से छात्रों को राहत देने वाला कदम उठायेंगे इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरपत राज देवड़ा, महासचिव मनीष भाटी, छात्र संघ महासचिव जवरी लाल तंवर, छात्र नेता ललित देवड़ा, यस, महेश, अमित, प्रियांशु, हितेश, मोनिका, पायल इत्यादि सभी छात्रों उपस्थित थे
और नया पुराने