महामारी को लेकर दे रहे है मानवता का परिचय



एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- उपखंड क्षैत्र के ग्राम पंचायत धीरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर आंगनबाड़ी स्टाफ़ जयन्ती मेघवाल ,पूजा मेघवाल ने  कोरोना महामारी के चलते लोक डाउन में सड़कों पर फिर रहे बेजुबान जानवर इनके प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तपती धूप में जानवरों के प्रति चारा पानी आदि के रूप में देकर मानवता का परिचय दिया इनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता धीरा भैरा राम जोगसन ने भी चारा पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है! 
और नया पुराने