कोरोना वायरस से कब मिलेगी देश को मुक्ति, जानें क्या कहती है ग्रहों की चाल

*

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

 पूरी दुनिया इस समय कोरोना के खौफ में हैं। चीन,इरान, इटली, के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। भारत में इस वायरस से पीडित करीब ,,,,,,,,, से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। परंतु इससे छुटकारा कब मिलेगा शायद इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं। ऐसे में ज्योतिषशास्त्र की मदद से हम ग्रहों की स्थिति को जानकर इस वायरस शेयर बाजार में मजबूती का पता लगा सकते हैं आखिर कब तक हमें इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। तै आइए जानते हैं *पंडित केलाशचन्द्र शास्त्री रायथल* क्या कहते हैं इस बारे में.....

इन ग्रहों के कारण फैला वायरस......
*ज्योतिषाचार्य पंडित केलाशचन्द्र शास्त्री रायथल* का कहना हैं की कोई भी माहमारी हो वो वायरस के कारण ही फैलती हैं। ज्योतिष के अनुसार वायरस के कारण फैलने वाली माहमारी के कारक । कोरोना महामारी का जन्म 29/10/2019 को चीन से जन्म हुआ हैं, शनि, गुरु, केतु, एक साथ धनुराशि मे होना कोरोना माहमारी का विकासकाल ,कारण और  समय 29/12/2019 से लगातार कारण शनि, गुरु, केतु, के साथ सुर्य ,बुध इन  पस्हग्रहो का एक साथ धनुराशि मे रहने के कारण हैं। *ज्योतिष केलाशचन्द्र शास्त्री रायथल* ने बताया कि इस माहमारी से राहत समय और कारण ( उतार -चढाव ) समय के अनुसार  14/5/2020 से जून माहतक  ( उतार -चढाव रहेगा)  गुरु का अपनी नीच राशि मकर मे आने कुछ समय तक उतारा चढाव देखने को मिलेगा । इस कोरोना माहमारी का नया-नया रुप समय और कारण समय 20/7/2020 से 5/8/2020 तक उतार चढ़ाव रहेगा ज्योतिष केलाशचन्द्र शास्त्री ने काह की गुरु, मकर राशि को छोडकर ,धनुराशि में प्रवेश होगे जिससे केतु के साथ मिलकर । पुनः इस कोरोना माहमारी को नये अलग आकर रुप जन्म देगी। इसका भयंकर रूप (उग्र रुप ) समय और कारण  5/8/2020 से  3/9/2020 तक देखने को मिलेगा , शनि अपनी राशि को छोड़कर गुरु ,केतु, के साथ धनुराशि मे जाएंगा  जिसके कारण इस माहमारी का भयंकर ( आतंक होगा) इसे वायरस से लेकर लाखों लोगों की मुत्यु होगी , देश विदेश में इस माहमारी का हा,हा, कार मंचेगा  श्रहिमां होगा इस महामारी का नाश समय  और कारण 3/9/2020  से 29/9/2020  तक केतु का धनुराशि,से वृच्छिक राशि में आने से इस माहमारी से छुटकारा मिलेगा और कोई दवा एवं वैक्सीन आदि बनेगी वह इस माहमारी को धिरे धिरे कम होना लग जाएगी।
और नया पुराने