एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को पत्र में लिखा कि शिक्षा विभाग में सत्र 2020-21 की पदोन्नतियों का कलेण्डर जारी किया गया हैं । तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति में पात्रता में नहीं जोड़ा जा रहा है । प्रबोधकों की भर्ती 2008 में हुई थी तथा योग्यताधारी अभ्यर्थियों को ही प्रबोधक के पद पर लगाया गया था । तत्पश्चात् 2008 से अभी तक प्रबोधकों की कोई भी नहीं हुई हैं न ही किसी भी प्रबोधक को पदोन्नति का लाभ दिया गया हैं , जबकि ये प्रबोधक भी तृतीय श्रेणी अध्यापकों के समान योग्यताधारी हैं और पदोन्नति हेतु पात्रता रखते हैं । इसलिए विधायक राजपुरोहित ने अनुरोध हैं कि सत्र 2020-21 में होने वाली विभागीय पदोन्नतियों में प्रबोधकों को भी शामिल कर इन्हें भी पदोन्नति का लाभ दिया जावे।
Tags
agawari
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews