उपखण्ड क्षेत्र सायला में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सायला द्वारा सरकारी योजनाओं जैंसे पेंशन, नरेगा, प्रधानमंत्री 500 रूपये काराहत फण्ड, गैस सलेण्डर की सब्सीडी, आदि विभिन्न प्रकार की मुख्यमंत्री सहायता कोष द्वारा लोगो के खातों में राशि डाली गई हैं।जिसका भुगतान शाखा सायला द्वारा निरन्तर किया जा रहा हैं।
शाखा प्रबंधक राम रतन मीना द्वारा बताया गया कि शाखा सायला के द्वारा लोगो को सोशियल डिस्टेंस रखकर उनका भुगतान कियाजा रहा हैं। उनकी डायरीया चेक करने के पश्चात उन्हे कोरोना महामारी के दोरान सहायता राशि जो उनके खातें में जमा हैं उसेनिकालकर उन्हें दी जा रही हैं। शाखा में ऐसा प्रबंधन किया गया हैं कि प्रत्येक तीन फिट की दूरी पर एक घेरा किया गया हैं। जिसमेंग्राहक अपना वाउचर लेकर केशियर से भुगतान प्राप्त करता हैं। बाहर दो कार्मिकों द्वारा लोगों को सेनिटाईज किया जाता हैं। उसकेउपरान्त उन्हें अन्दर आने दिया जाता हैं। ग्राहक के हाथ धुलवाने हेतु बाहर पानी व साबुन की व्यवस्था की गई हैं जिससे प्रत्येकग्राहक के हाथ धुलवाये जाते हैं। जिनके मास्क या मुँह ढका नहीं होता हैं। उन्हें मुँह पर मास्क बाँधकर आने का आग्रह किया जाताहैं। इस महामारी के दोरान भी बैंक कार्मिकों द्वारा नियमित सेवाऐं दी जा रही हैं। जिसमें सबसे अधिक खतरा बैंक कार्मिकों को होताहैं। फिर भी हमारे कार्मिक नियमित सेवा दे रहें। साथ ही शाखा के सीएसपी ध्रुवपद त्रिवेदी द्वारा भी शाखा प्रबंधक के निर्देशानुसारभुगतान कर अपनी सेवाऐं दी जा रही हैं। सीएसपी द्वारा भी बाहर साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था हैं। उसके उपरान्त उनके डाॅक्यूमेंन्टको व उनके हाथों को सेनिटाईज करने के उपरान्त भुगतान किया जा रहा हैं।
इस प्रकार इन कोरोना यौद्धाओं द्वारा इस महामारी के द्वारा देश की व जनता की सेवा का जज्बा झलकता हैं। जो अपनी जान कीपरवाह किये बगैर निरन्तर अपनी सेवा दे रहे हैं।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
sayla
themirrorindianews