लॉकडाउन में की जा रही बेसहारा पशु-पक्षियों की सेवा

लॉकडाउन में की जा रही बेसहारा पशु-पक्षियों की सेवा

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती अर्जीयाना में कामधेनु सेना के बैनर तले सैनिकों की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन से प्रतिदिन बेजुबान गौमाता, नंदी व बेसहारा पक्षियों की सेवा की जा रही है। युवा समाजसेवी एवं गोभक्त राव खंगार सिंह राजपुरोहित  ने बताया की विश्व व भारत मे तेजी से फैल रहे कोराना वायरस संक्ररण के चलते लॉकडाउन में समाजसेवी व भामाशाह शांति देवी गोदारा की ओर से गाँव में  प्रतिदिन गौमाता को हराचारा व सुखा चारा दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही गौमाता से प्रार्थना कर कोरोना वायरस से जल्द ही विश्व सहित भारत को मुक्त करवाने की प्रार्थना की।
और नया पुराने