लॉकडाउन में की जा रही बेसहारा पशु-पक्षियों की सेवा
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती अर्जीयाना में कामधेनु सेना के बैनर तले सैनिकों की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन से प्रतिदिन बेजुबान गौमाता, नंदी व बेसहारा पक्षियों की सेवा की जा रही है। युवा समाजसेवी एवं गोभक्त राव खंगार सिंह राजपुरोहित ने बताया की विश्व व भारत मे तेजी से फैल रहे कोराना वायरस संक्ररण के चलते लॉकडाउन में समाजसेवी व भामाशाह शांति देवी गोदारा की ओर से गाँव में प्रतिदिन गौमाता को हराचारा व सुखा चारा दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही गौमाता से प्रार्थना कर कोरोना वायरस से जल्द ही विश्व सहित भारत को मुक्त करवाने की प्रार्थना की।
Tags
badmer
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
siwana
themirrorindianews