एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी के निकटवर्ती रायथल में रविवार को प्रदेश से आए सरपंच प्रतिनिधि जसराज राजपुरोहित एवं उनके परिवार के सदस्यों का मेडिकल चेकअप किया गया और उनकी स्क्रीनिंग की गई और टीम द्वारा उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया मौके पर डॉ राधेश्याम गुप्ता आयुर्वेद अस्पताल के इंचार्ज डीएन रावल सरपंच विमला कंवर राजपुरोहित ग्राम विकास अधिकारी हमीर खान पटवारी गुलाब खान एवं कई लोग उपस्थित रहे सभी से अपील की गई कि आप सभी घर में रहे सामाजिक दूरी का पालन करें तब ही हम कोरोना को हरा सकते हैं
Tags
agawari
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews