जसवंतपूरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्ट
जालौर( जसवंतपुरा) । उपखंड मुख्यालय पर भी भामाशाह के माध्यम से जसवंतपुरा पुलिस थाने, जसवंतपुरा राजकीय चिकित्सालय व राजीकावास हॉस्पिटल में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है। भामाशाह के सहयोग से सैनिटाइजर मशीन लगाई जा रही है भामाशाह द्वारा इस संक्रमण को रोकने के लिए व बचने के लिए चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन के लिए जगह-जगह सैनेटाइजर मशीन लगाई जा रही है। जिससे पुलिसकर्मी व चिकित्सा कर्मी ड्यूटी पर आते और जाते वक्त सैनेटाइजर हो सके। इससे और भी कई भामाशाह प्रेरित होकर सैनिटाइजर मशीन भेट कर रहे हैं। राजीकावास में भामाशाह दिनेश माली व रमेश माली तथा जसवंतपुरा में महेंद्रपाल सिंह चेकला व भोपाजी लादाराम द्वारा सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई। उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया, तहसीलदार जसवंतपुरा पुलिस थाना अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी ने भामाशाह ओं का आभार व्यक्त किया ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
Rajasthan News
rajasthannews
themirrorindianews