10 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश तीन मुल्जिम गिरफ्तार ।
पुत्रवधू ने अपने प्रेमी की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सोजत रोड. पुलिस थाना बगड़ी नगर ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन मुल्जिमो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोने चांदी के जैवरात व पचास हजार रूपये नकद बरामदगी की। पुलिस अधीक्षक पाली राहुल कोटोकी के आदेशानुसार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपालसिंह के निर्देशानुसार , वृताधिकारी सोजत डॉ. हेमन्त कुमार के सुपरविजन में वृत सोजत पुलिस द्वारा सम्पति संबधी अपराधों की रोकथाम तथा चोरी नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने के आदेश पर बगडी नगर में मंगलवार को रात्रि में घटित नकबजनी की वारदात का बगड़ी नगर थानाधिकारी सुरजाराम व सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़ द्वारा पर्दाफाश कर तीन मुल्जिम छोटुलाल पुत्र पुखाराम उम्र 21 साल पैशा मजदूरी जाति मेघवाल निवासी सांरगवास ,लाडूनाथ पुत्र भंवरनाथ उम्र 21 साल पैशा मजदूरी जाति कालबेलिया निवासी केलवाद,कंचन पत्नि बुद्वाराम जाति सीरवी उम्र 21 साल निवासी बेरा बन्दिया जालिया बगडीनगर को गिरफ्तार कर मुल्जिमो से बरामदगी कर सोने चान्दी के जेवरात व 50000 / - रूपये बरामद किये गये ।
गठित टीम सुरजाराम थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ी नगर, सीमा जाखड थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड, सज्जनसिंह , भींयाराम, राधेश्याम , सुनील कुमार कानि.ओमाराम,नन्दलाल , श्योदान, अनिल कुमार , शिवराज,डावाराम, श्रवणकुमार,रामचन्द्र ,सुशीला महिला कानि. रमेश कुमार, डीसीआरबी शाखा , जिला पाली घटना का खुलासा : - उक्त टीम द्वारा किया गया।
Tags
pali sojat