ए.के. स्टाइल जेंट्स पार्लर कर रहा है सरकार की गाइडलाइन का पालन
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंण्ड क्षेत्र के कोटखावदा मोड़ कोरोना महामारी से लॉकडाउन होने के कारण दो माह से ज्यादा कई दुकानें बन्द रहीं लेकिन लगातार सैलून/शेविंग की दुकानें बन्द रही। सरकार के आदेशानुसार चाकसू कोटखावदा मोड़ पर ए.के स्टाइल जेंट्स पार्लर के अशोक सैन निवासी छान्देल कलां ने बताया कि रविवार से हम चाकसू क्षेत्र व आसपास के लोगों की ही शेविंग बना रहे है ए.के. स्टाइल जेंट्स पार्लर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को सैनिटाइजर करके सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगें हुए ग्राहकों की स्कैनिंग करने के बाद डायरी में एंट्री करके फिर ग्राहकों का कार्य किया जा रहा है सैन समाज के अध्यक्ष राजूलाल सैन ने बताया कि सैन समाज के लोग जो शैलून कार्य कर रहे हैं वो सरकार से कोरोना महामारी से बचने के लिए सुरक्षा किट की मांग कर रहे हैं चाकसू क्षेत्र में अभी तक कई दुकानों पर पूरी तरह से सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं है
Tags
chaksu