हरियालो राजस्थान के तहत जवरीलाल ने बाटे 1000 मास्क

एक आइना भारत 
सोजत कुलदीप सिंह 


हरियालो राजस्थान के तहत जवरीलाल ने बाटे 1000 मास्क


राजस्थान के तहत 1000 मास्क  जवरी लाल गहलोत ( नेह्ड़ा बेरा, सोजत सिटी) द्वारा वितरित किये गये । इस अवसर पर सोजत रोड पुलिस थाना प्रभारी सीमा जाखड़, सरपंच लक्ष्मी कछवाहा, डॉ. वासुदेव सांखला, पीयूष त्रिवेदी, संजय ओझा, हेमेन्द्र सिंह चौहान, लक्ष्मीकांत भाटी आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
          मनरेगा सहित, मार्केट में तथा धुंधला नरेगा सहित कण्टालिया क्षेत्र में  भी दो गज के फासले के साथ हमेशा मास्क पहनने हेतु जागृत किया गया । इस पावन अवसर पर मास्क वितरण करवाने के लिये - दानदाता जवरी लाल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । हरियालो राजस्थान मिशन पिछ्ले दो साल से इस क्षेत्र में लगभग 600 पौधे ट्री गार्ड सहित लगा चुका है तथा इस बार वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु मास्क वितरण रूपी कार्य भी जन सहयोग से मिशन द्वारा किया जा रहा है ।
और नया पुराने