वृक्षारोपण कर युवाओं ने लॉकडाउन का सदुपयोग किया

वृक्षारोपण कर युवाओं ने लॉकडाउन का सदुपयोग किया

सोजत सिटी के निकटवर्ती गाँव रूपावास राजपुरोहितान में लॉकडाउन की वजह से  गाँव आये हुए प्रवासियों ने सरकार द्वारा निर्धारित क्वारिटीन अवधि पूरी करने के बाद वृक्षारोपन एवं तालाब पर साफ़ सफाई  अभियान चलाकर अपना अमूल्य समय व्यतीत कर रहे हे, ज्ञात रहे की गाँव के ज्यादातर युवा व्यापार के सिलसिले में गुजरात ,महाराष्ट्र, कर्नाटक,मद्रास आदि राज्यों में बसे हुए है लेकिन पिछले दिनों आयी हुई वैश्विक महामारी कोविड-19  के दौरान कर्मभूमि से अपनी जन्मभूमि रुपावास आए हुए युवाओ ने महादेव नवयुवक मंडल के तत्वाधान में बारिश के मौसम की शुरुआत होने से पहले तालाब के किनारे साफ़ सफाई करके पेड़ पौधे लगा कर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं, नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रुपावास गांव के सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में *महादेव नवयुग मंडल चारभुजा नवयुग मंडल, एवं बालाजी मंडल, द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है इस मौके पर श्रवण सिंह, मनोहर सिंह, जय सिंह,भरत सिंह, नरेश सिंह,विक्रम सिंह,महावीर सिंह, पूनम सिंह,कमलेश सिंह समेत  महादेव मण्डल के सदस्यो ने अपना योगदान दिया
और नया पुराने