*बीजापुर में कोरोना पाॅजिटिव, लोग तोड रहे नियम*
*सारे नियम ताक पर, अधिकतर लोग बरत रहे हैं लापरवाही*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: बाली उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम बीजापुर में सुथारों गली में नारायण सुथार की रिपोर्ट कोराना पोजेटिव पाए जाने पर गली को सील किया गया। उसके बाद भी गांव के लोगो की लापरवाही नजर आ रही है टैंट वालो की तरफ से चार बार बैरीकैट लगाए गए फिर भी उसे तोड़ दिए गए ।उसके उपरांत भी प्रशासन ग्राम पंचायत का ध्यान नही जा रहा है ऐसी लापरवाही गांव के लिए नुकसान दायक है लोग नियम ताक पर रख लापरवाही बरत रहे हैं अधिकांश लोग बिना डर के गांव में लगे बेरिकट तोड कर घूमने के इतने उत्सुक है कि सरकारी दिशा - निर्देशों को ताक पर रख कर घूमना गांव के लिए घातक हो सकता हैं कोरोना के बढते मामले देखने के बावजूद संयम ना बरतना संक्रमण फैलने को बढावा देना जैसा है भवानीसिंह ने कहा है कि नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी हैं और इसे निभाना भी चाहिए। ऐसे बेरिकट तोड कर लोग घूम रहे जो पूरी तरह अनुचित हैं।
Tags
pali