गरीबो ओर पीड़ितों की मदद से दिल को मिलता है सुकून- मकरानी

गरीबो ओर पीड़ितों की मदद से दिल को मिलता है सुकून- मकरानी

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :-  कौमी एकता के प्रतिक हजरत किबला मस्तान बाबा की याद में एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर कि और से सभी समुदाय के25 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरण कार्यक्रम एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर के आफिस ऐ के मोटर गैराज नेमिनाथ मन्दिर के सामने ओटे के पास सुबह 10बजे डाक्टर शंकर जी यादव ,ग्रूप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ,नावेद असलम के सानिध्य में वितरित किया गया इस मौके पर डाक्टर शंकर जी यादव ने बताया कि ग्रूप के द्वारा भामाशाहो का सहयोग लेकर कर पिछले कई सालों से पीड़ित मानवता की सेवा में जुटा हुआ है और जब जरूरत होती हैं ग्रूप हमेशा इस नेक काम के लिए लिए तैयार रहता है, ग्रूप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद से दिल को सुकून मिलता है और यही सच्ची इबादत है ये सब मस्तान बाबा का करम है कि उनकी दुआओं से ग्रूप भामाशाहो का सहयोग लेकर कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है इस मौके पर जयन्ती लाल जैन, मनोज जैन, अब्दुल करीम मकरानी मौजूद थे ग्रूप की और से भामाशाह अक्षय गडीया, शेहजाद मकरानी, असलम शेर खान, नजीर मौहम्मद मकरानी का आभार व्यक्त किया गया।

और नया पुराने