एएनएम जीएनएम 11233 पदों पर नर्सिंग भर्ती 2013 पूरी करवाने हेतु जालोर एडीएम आहोर एसडीम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
नर्सिंग भर्ती 2013 को लेकर एएनएम व जीएनएम ने जालोर एडीएम व आहोर एसडीम को सौपा ज्ञापन में बताया की चिकित्सा विभाग में 15773 नर्स ग्रेड 2 एवम 12278 महिला स्वास्थ्य कर्ता की विज्ञप्ति जारी हुई थी,जिसमे सभी चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट् वेरिफिकेशन भी हो गए थे,उसके बाद भर्ती बोनस अंको के विवाद को लेकर कोर्ट में चली गयी थी,सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा सरकार आने पर मामला कोर्ट से निस्तारण करते हुए वर्ष 2016 में उक्त विज्ञापित पदों में 4514 नर्स ग्रेड 2 एवम 6719 महिला स्वास्थ्यकर्ता के पदों पर कटौती करते हुए बाकी पदों पर भर्ती कर दी गईं,
जिसमे कुल मिलाकर 11233 अभ्यर्थी नियमित नियुक्ति से वंचित रह गए,जिनका चयन हो गया था और डॉक्युमेंट् वेरिफिकेशन भी हो गया था।
हाल ही में राज्य मंत्रियों समेत 100 विधायकों ,5 सांसदो ओर कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भर्ती पूर्ण पदों पर करने की सिफारिश कर चुके हैं।
वर्तमान में प्रदेश में नर्सिंगकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए नर्सिंग भर्ती 2013 संघर्ष समिति सरकार से भर्ती पूर्ण करने का आग्रह कर रही हैं, जिससे चिकित्सा विभाग के तंत्र को मजबूत किया जा सके और कोरोना महामारी से लड़ने में मजबूती मिल सके।
चिकित्सा विभाग की नर्स ग्रेड 2 की भर्ती बोनस अंको ओर मेरिट बेस पर होरी हैं,वर्तमान परिस्थिति में इन अभ्यर्थियों का भविष्य इसी नर्सिंग भर्ती 2013 में है,और लगभग कई अभ्यर्थि आयु सीमा पार हो चुके है, इस भर्ती को जल्द कराने की मांग ।इस मौके पर मादाराम मीणा मालपुरा, वीरेंद्र सिंह राठौर ,वीरेंद्र बॉस, किरणश्री मीणा, कोमल कंवर, देवेन्द्र सिंह, पूजा,अशोक दहिया,जितेन्द्रसिह सहित नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
नर्सिंग भर्ती 2013 को लेकर एएनएम व जीएनएम ने जालोर एडीएम व आहोर एसडीम को सौपा ज्ञापन में बताया की चिकित्सा विभाग में 15773 नर्स ग्रेड 2 एवम 12278 महिला स्वास्थ्य कर्ता की विज्ञप्ति जारी हुई थी,जिसमे सभी चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट् वेरिफिकेशन भी हो गए थे,उसके बाद भर्ती बोनस अंको के विवाद को लेकर कोर्ट में चली गयी थी,सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा सरकार आने पर मामला कोर्ट से निस्तारण करते हुए वर्ष 2016 में उक्त विज्ञापित पदों में 4514 नर्स ग्रेड 2 एवम 6719 महिला स्वास्थ्यकर्ता के पदों पर कटौती करते हुए बाकी पदों पर भर्ती कर दी गईं,
जिसमे कुल मिलाकर 11233 अभ्यर्थी नियमित नियुक्ति से वंचित रह गए,जिनका चयन हो गया था और डॉक्युमेंट् वेरिफिकेशन भी हो गया था।
हाल ही में राज्य मंत्रियों समेत 100 विधायकों ,5 सांसदो ओर कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भर्ती पूर्ण पदों पर करने की सिफारिश कर चुके हैं।
वर्तमान में प्रदेश में नर्सिंगकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए नर्सिंग भर्ती 2013 संघर्ष समिति सरकार से भर्ती पूर्ण करने का आग्रह कर रही हैं, जिससे चिकित्सा विभाग के तंत्र को मजबूत किया जा सके और कोरोना महामारी से लड़ने में मजबूती मिल सके।
चिकित्सा विभाग की नर्स ग्रेड 2 की भर्ती बोनस अंको ओर मेरिट बेस पर होरी हैं,वर्तमान परिस्थिति में इन अभ्यर्थियों का भविष्य इसी नर्सिंग भर्ती 2013 में है,और लगभग कई अभ्यर्थि आयु सीमा पार हो चुके है, इस भर्ती को जल्द कराने की मांग ।इस मौके पर मादाराम मीणा मालपुरा, वीरेंद्र सिंह राठौर ,वीरेंद्र बॉस, किरणश्री मीणा, कोमल कंवर, देवेन्द्र सिंह, पूजा,अशोक दहिया,जितेन्द्रसिह सहित नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।
Tags
ummedpur

