युवाओं ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे,

युवाओं ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे,
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड मुख्यालय पर  युवाओं ने तेज धूप में जहां एक और इंसान को भी एक एक बूंद के पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है दूसरी ओर यहां की युवाओं ने हर चौराहे पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की है। यहां के युवाओं ने बताया कि जहां एक और पानी के लिए परेशान हो रहे जीव जंतु और पुर्णिमा के शुभ अवसर पर युवाओं ने ठानी कि हम हर चौराहे पर परिंडे लगाएंगे उसी की आज शुरुआत करते हुए कस्बे के विभिन्न स्थानों सहित आसपास घरों के बाहर परिंडे लगाए। इस मौके पर ललीत ओझा, मुकेश लंगेरा,कैलाश सिंह राजपुरोहित, प्रितम सिंह,गणपत  सिंह सहित पूरी युवा टीम इस शुभ काम में लगी हुई है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook