एक आईना भारत सिरोही
कालन्द्री | पुलिस ने शुक्रवार को सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने व बिना मास्क पहनकर घुम रहें लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूल किया । थानाधिकारी प्रभूराम ने बताया कि 9 बिना मास्क पहनकर घुम रहें लोगों का व 4 लोगों को सोशल डिस्टेन्स की अवहेलना करने पर चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया । कालन्द्री पुलिस लगातार लोगों को नियमित मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की अपील कर रहीं हैं ।
Tags
sirohi