एक आईना भारत
जालौर जिले के माण्डवला कस्बे में आज स्थानीय कोर ग्रुप कमेटी की निगरानी में ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गेहूं का वितरण किया गया। कौर ग्रुप सदस्य मदनलाल गर्ग ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान में कोविड-19 को लेकर के क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी परिवारों एवं खाद्य सुरक्षा से वंचित रह गए पात्र परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें प्रति यूनिट 10 किलो गेहूं का वितरण किया जा रहा है।इस दौरान पुर्व सरपंच तेजाराम मेघवाल,अध्यापक सुर्यवीरसिह जोधा , मांगीराम गोयल, विनोद कुमार गौड़,गलबाराम परिहार, प्रकाशमल मेघवाल , मुकेश कुमार वार्ड पंच भगवानाराम मेघवाल, भैराराम, रमेश कुमार और सैल्समैन महेंद्र कुमार उपस्थित थे।
Tags
jalore
