एक आईना भारत
जयवर्धन सिंह दुदौड़
पाली, दुदौड़
✧ तंम्बाकू बिक्री की कालाबाजारी शुरू
✧ लोगों की जेब पर पड़ रहा अतिरिक्त भार
✧ प्रशासन का ढिलाढाला रवैया से पिस रहें लोग
राज्यो की सिमा सिल होते ही क्षेत्र में तम्बाकू बिक्री पर प्रतिबन्ध की अफवाहों से बाजार में व्यापारीयों व दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी। लोगों को तम्बाकू उत्पाद दुगुने तिगुने दाम पर मिल रहें हैं जिससे जेब पर अतिरिक्त मार पड़ रही हैं। हालांकी जिला कलेक्टर ने तम्बाकू की कालाबारी करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
होलसेल व्यापारी व सप्लायर्स दे रहें यह तर्क -
होलसेल व्यापारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की गुटखा तम्बाकू बनाने की फेक्ट्रियां में तम्बाकू उत्पाद बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया हैं इस कारण तम्बाकू उत्पाद की रेटे कम नहीं हुई।
दुकानदार दे रहें यह तर्क -
दुकानदारों को इस सम्बध में पुछने पर बताया की हमें आगे से ही तम्बाकू उत्पाद महंगे मिल रहें हैं।
होलसेल व्यापारीयों व रिटेल दुकानदारों के बिच इस उठापटक से लोग बिच में पिस रहें हैं। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही इस कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हैं।
प्रतिबन्ध हटने के बाद भी नहीं उतारे थे भाव -
राज्य सरकार द्वारा तम्बाकू उत्पाद पर प्रतिबन्ध लगाने व खुलने के बाद भी दुकानदारों ने भाव नहीं उतारे थे। इस सम्बन्ध में पुछने बताया की आगे से ही माल सप्लाई की खिंचतान चल रही हैं।
इन्होने कहा
प्रशासन की चेतावनी के बाद भी दुकानदार उपभोक्ताओं से तम्बाकू उत्पाद के तिगुने दाम वसुल रहें हैं। प्रशासन द्वारा कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन चलाकर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। : प्रहलाद सिंह भाटी दुदौड़
Tags
pali
