कोविड-19 के सम्मुख "ढाल" बने कर्मवीरों का ग्राम द्वारा सम्मान
सिरोही/ पिंडवाड़ा तहसील के आरासना में मुम्बई से आई महीला को होम आईशुलेट कर जांच करवाने पर कोविड-19 पोजिटिव आने पर ग्राम आरासना में एक दहशत का वातावरण फैल गया। प्रशासन ने तत्काल ही व्यवस्था को सम्भालते हुए चिकित्सा शिक्षा सुरक्षा कार्मिकों को एवं अन्य सहयोगी कार्मिकों की बैठक SDM CBO PEEO BDO ने बैठक लेकर कार्य को समझकर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया लेकिन हिदायत दी की गाँव में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी। समाजसेवी महेंद्र प्रजापत ने बताया की सभी कार्मिकों ने तन और मन से पूर्ण सहयोग किया व गाँव के समस्त नागरिकों एवं विशेष कर युवा वर्ग ने विशेष सहयोग दिया।
गाँव की महिला सीमादेवी पत्नी जीवाराम प्रजापत के स्वस्थ होकर पुनः घर आने पर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एवं चिकित्सा कर्मी पुलिस डॉक्टर सफाई कर्मी और समाजसेवी कोरोना योद्धाओ का भी मनोबल बढ़ाने के लिए शाल माला एवं साफा पहना कर गुरूवार को बहूमान किया जिसमें पूर्ण रूप से मास्क का प्रयोग व सोशियल डिस्टेंस का पालन किया।
Tags
sirohi
