प्रेस नोट :
*बजरी माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही*
*बजरी से भरे तीन ट्रेक्टर को किया जब्त*
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
जालोर । श्री हिम्मत अभिलाष , पुलिस अधीक्षक जिला जालौर के निर्देशानुसार माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बंध में पारित आदेश की पालना सुनिश्यित करने के सम्बंध में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री जेठाराम पुलिस उप निरीक्षक प्रभारी चौकी पुनासा थाना भीनमाल मय जाब्ता द्वारा दिनांक 04.06.2020 की रात्री में भादरड़ा नदी में से अवैध खनन कर बजरी ले जा रहे तीन ट्रैक्टरो को जब्त कर पुलिस थाना भीनमाल में खड़ा करवाया जाकर खनन विभाग का जुर्माना करने हेतु ईतला की गई । कार्यवाही पुलिस टीमः- 1. श्री जेठाराम उप - निरीक्षक , 02. श्री मुंगाराम हैडकानि , 03. श्री मनोहरसिह कानि , 04. श्री जसाराम कानि , 05. श्री मुकेश कानि ड्राईवर
Tags
jalore
