मनोवैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल कर खुलवाया 20 लाख की चोरी का राज
आहोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जालोर । शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए प्रशाशन पूर्णतया सतर्क हो रखा है । उसी कड़ी में जालोर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह के निर्देशन में उक्त क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी ओर अपराध की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत गत दिनों सांकरणा गांव में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । निर्देशित टीम में जालोर के निकटतम सुपर विजन में थानाधिकारी घेवर सिंह निरक्षक पुलिस, उप निरक्षक पुलिस खम्माराम, प्रेमाराम हेड कॉन्स्टेबल, हजारीलाल, जयंतीलाल, पालाराम कॉन्स्टेबल द्वारा सांकरणा में हुई करीब 20 लाख की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए किशोर के सहयोग करने व चोरी करने के लिए उत्प्रेरित करने के आरोपी दशरथ पुत्र मिश्रीलाल, इसुबखान पुत्र बाबु खा, अजीज खा पुत्र खाजू खा, को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से करीब 15 लाख के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए जा चुके है शेष माल की बरामदगी हेतु पूछताश की जा रही है ।
यह था मामला
पवनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय नैन सिंह जाति राजपुरोहित निवासी साकरना ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 8 जून 2020 शाम को लगभग 6:00 बजे के आसपास वह अपने गायों को चारा डालने व दूध निकालने हेतु गई हुई थी जब अपने बाडे से गाय को चारा डालकर दूध लेकर वापस लौटी तो उसने देखा कि उसके घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और उसके एवं उसकी बेटियों के सोने चांदी के आभूषण जिस पेटी में पड़े थे उसे भी तोड़ कर सोने चांदी के गहने एवं करीब ₹20000 नकदी की चोरी कर कोई हाथ साफ कर गया आभूषणों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आहोर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं
आहोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जालोर । शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए प्रशाशन पूर्णतया सतर्क हो रखा है । उसी कड़ी में जालोर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह के निर्देशन में उक्त क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी ओर अपराध की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत गत दिनों सांकरणा गांव में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । निर्देशित टीम में जालोर के निकटतम सुपर विजन में थानाधिकारी घेवर सिंह निरक्षक पुलिस, उप निरक्षक पुलिस खम्माराम, प्रेमाराम हेड कॉन्स्टेबल, हजारीलाल, जयंतीलाल, पालाराम कॉन्स्टेबल द्वारा सांकरणा में हुई करीब 20 लाख की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए किशोर के सहयोग करने व चोरी करने के लिए उत्प्रेरित करने के आरोपी दशरथ पुत्र मिश्रीलाल, इसुबखान पुत्र बाबु खा, अजीज खा पुत्र खाजू खा, को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से करीब 15 लाख के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए जा चुके है शेष माल की बरामदगी हेतु पूछताश की जा रही है ।
यह था मामला
पवनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय नैन सिंह जाति राजपुरोहित निवासी साकरना ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 8 जून 2020 शाम को लगभग 6:00 बजे के आसपास वह अपने गायों को चारा डालने व दूध निकालने हेतु गई हुई थी जब अपने बाडे से गाय को चारा डालकर दूध लेकर वापस लौटी तो उसने देखा कि उसके घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और उसके एवं उसकी बेटियों के सोने चांदी के आभूषण जिस पेटी में पड़े थे उसे भी तोड़ कर सोने चांदी के गहने एवं करीब ₹20000 नकदी की चोरी कर कोई हाथ साफ कर गया आभूषणों की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आहोर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं
