एक आईना भारत
जयवर्धन सिंह दुदौड़
पाली, दुदौड़
मारवाड़ जंक्शन के अंतरगर्त दुदौड़ ग्राम के बस स्टेंड पर देर रात बोरवेल की टक्कर से नीम का बडा़ डाल टुट कर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की पेड़ के निचे से बिजली के तार गुजर रहें हैं बिजली के तारों पर न गिरने के कारण बडा़ हादसा होने से टल गया। सुबह जेसिबी के द्वारा पेड़ को हटाकर अवरूद्ध रास्ते को सुचारू रूप से चालु किया।
Tags
pali
