कस्बे वासियो को पेयजल संकट से जल्द ही राहत मिलेगी :- पंकज प्रताप सिंह
byEk Aaina Bharat-
कस्बे वासियो को पेयजल संकट से जल्द ही राहत मिलेगी :- पंकज प्रताप सिंह
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे वासियो को पेयजल संकट से जल्द ही राहत मिलेगी। शुक्रवार को स्थानीय उपखण्ड कार्यालय में कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रतापसिह की अध्यक्षता में पेयजल समस्या को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जलदाय विभाग अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी से भी चर्चा की गई। जलदाय विभाग के अधिकारी ने बताया की विभागीय स्तर पर प्रयास कर दो स्वीकृत ट्यूबवेल खुदवाए गए हैं।दोनों में पर्याप्त मात्रा में पानी भी मिल गया है। जल्द ही विधुत कनेक्शन करवाकर आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही कस्बे में चार दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। पंकज प्रतापसिह ने कहा की क्षेत्र के 156 अभावग्रस्त गांवो ढाणियों में टेंकरो से पेयजल आपूर्ति के लिए मूठली में पोकरण पेयजल परियोजना लाइन पर वाटर हाइडेन्स बनाकर वहां से टेंकरो के भरने की व्यवस्था की गई है। तथा मूठली से सिवाना तक परियोजना का अधूरा कार्य पूरा करवाने के लिए भी जलदाय विभाग मंत्री को अवगत करवाया जाएगा।
फोटोकेप्सन।सिवाना उपखण्ड कार्यालय में बैठक आयोजित।