जर्जर पटवार भवन को भामाशाह के सहयोग से उम्मेदपुर पटवारी ने करवाया तैयार
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
आहोर तहसिल के उम्मेदपुर कस्बे में पटवार भवन जो बहुत ही पुराना होने के कारण जर्जर अवस्था में पड़ा था तो उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने जन सहयोग व भामाशाह के सहयोग से करवाया भवन का मरम्मत शुक्रवार को आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा व तहसिलद्वार प्रदीप कुमार मालवीय ने भवन के मुख्य दरवाजा पर फीता काटकर किया शुभारंभ तथा अतिथियों को भामाशाह अजयपाल सिह बेदाना व पुखराज मोदी, फुलाराम कुमावत ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया बाद में पटवार भवन परिसर में पौधारोपन किया ।उपखण्ड अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा व तहसिलदार ने भामाशाहओ को माला पहनाकर कर सम्मान किया गया।साथ ही पटवारी पुष्पेन्द्र सिह शेखावत को भी एसडीम ने माला व साफा पहनाकर कर सम्मान किया। उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की पटवार भवन बहुत ही पुराना होने पर जर्जर हो चुका था।भवन मरम्मत करने के लिए भामाशाह व जन सहयोग की मदद से पुरा भवन का मरम्मत कर पुरा भवन को रिपयेर किया।किसानों ने पटवारी द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की इस मौके पर पटवार संघ जिलाअध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बालोत ने उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह व भामाशाह की सराहना की इस मौके पर पटवार संघ जिलाअध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बालोत ,संरपच प्रतिनिधि अजयपालसिह बेदाना,डोडियाली संरपच बलाराम देवासी, पुलिसचौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार, आराई प्रेमसिह भवरानी, आराई रताराम मीणा, ग्रामविकास अधिकारी नरेशकुमार मीणा, भामाशाह अजयपालसिह बालोत,पुखराज मोदी, फुलाराम कुमावत, वार्डपंच छतरसिह मोरुआ,सवाराम मीणा मालपुरा,करणी सेना जिलाउपाध्यस विक्रमसिह मालपुरा, बंशीलाल सुथार,रमेशकुमार बेदाना ,बीट प्रभारी कांस्टेबल भागिरथ विश्नाई ,गोगराज, पत्रकार विक्रमसिह बालोत,कल्याणसिह मोरु, इन्द्रसिह मोरुआ,लाखाराम डोडियाली, राणुसिह आलावा सहित कई किसान मौजुद थे ।
Tags
ummedpur


