**भीनमाल बालिका के पेट से 20 किलो की गांठ निकाली*
भीनमाल, जालोर
_एंकर_
भीनमाल स्थानीय भूपेंद्र चौधरी हॉस्पिटल मैं मंगलवार को एक 18 वर्षीय बालिका के पेट में 20 किलो 400 ग्राम की गांठ निकाल कर नया जीवन प्रदान किया प्राप्त जानकारी के अनुसार देता कला गांव निवासी इंदिरा कुमारी भील पिछले 7 वर्षों से पेट मैं दर्द की शिकायत से परेशान भी कहीं अस्पतालों में इलाल के बावजूद राहत नहीं मिली इस आर्थिक हालत से भी कमजोर थी स्थानीय भूपेंद्र चौधरी हॉस्पिटल में जांच के बाद अंडाशय मैं कैंसर होना पाया गया जिस पर डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने 1 घंटे के ऑपरेशन सफल के बाद गांठ निकाल कर नया जीवन प्रदान किया
Tags
bhinmal