युवाओं ने किया कब्रिस्तान में पौधारोपण*

*युवाओं ने किया कब्रिस्तान में पौधारोपण*

मोदरान निकटवर्ती रोपसी गांव में  मोयला युवा ग्रुप की ओर से गुरुवार को कब्रिस्तान में पौधा रोपण किया गया तथा नियमित रूप से पौधों को पानी पिलाने व इनकी देखरेख करने का संकल्प भी लिया । इस मौके पर अहमद खान, फ़िरोज़ खान, इक़बाल खान, अमीर खान,जाकिर खान, इस्माइल खान, आमीन खान, सलीम खान, लाडू खान सहित कई जने मौजूद थे ।
और नया पुराने