चतुर्मास को लेकर श्री जीरावला तीथॅ धाम रत्नाकर सूरीश्वर महाराज का मंगल प्रवेश 30 जून को

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal


चतुर्मास के लाभार्थी ज्ञानचंद पूनमचंद गांधी परिवार सिरोही आबुरोड अहमदाबाद होंगे 

कालन्द्री | निकट के विश्व प्रसिद्ध व प्राचीन तथा मनमोहक श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन तीर्थ धाम  में चतुर्मास को लेकर मरूधन रत्न आचार्य रत्नाकर सूरीश्वर महाराज साहब का मंगल प्रवेश 30जून मंगलवार को सूर्योदय से पुर्व होगा  तथा महाराज सा चतुर्मास जीरावला तीथॅ धाम में करेंगे । श्री जीरावला तीथॅ धाम के महामंत्री प्रकाशभाई संघवी सिरोडी वाला ने बताया की इस चतुर्मास के लाभार्थी ज्ञानचंद पूनमचंद गांधी सिरोही आबुरोड अहमदाबाद ने लाभ लिया हैं । लाभार्थी परिवार के समाजसेवी किशोरभाई गांधी सिरोही ने बताया की वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए प्रशासन व सरकार के दिशा-निर्देश की पालना की जाएगी ।

और नया पुराने