कालन्द्री में प्रसुता ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म डाॅ सुमेरसिह भाटी ने करवाया प्रसव

एक आईना भारत सिरोही

@Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को एक प्रसुता ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म दिया । सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने महिला का सामान्य प्रसव करवाया ।डाॅ भाटी ने बताया कि फोलिक एसिड की कमी होने के कारण ऐसे विचित्र बच्चे जन्म लेते हैं ।

और नया पुराने