एमनेस्टी योजना के सिर्फ 3 दिन शेष रविवार को भी जमा होंगे बकाया विद्युत बिल

एमनेस्टी योजना के सिर्फ 3 दिन शेष
 रविवार को भी जमा होंगे बकाया विद्युत बिल

 एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-     (निस.) चाकसू के उपखंड क्षेत्र कोटखावदा विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान में बिजली विभाग द्वारा शख्ती बरती जा रही है साथ ही कार्यालय भी रविवार को भी खुले रहेंगे। सभी उपभक्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपने बकाया बिल छुट्टी के दिन भी कार्यालय में या अपने फीडर इंचार्ज के पास जमा करवा सकते है। इसके साथ एमनेस्टी योजना की अवधि भी विभाग ने 30 जून तक बढ़ा दी है जिसमे जिन उपभो्ताओं के पूर्व में कनेक्शन कट चुके है वो बिना ब्याज के मूल राशि जमा करवाकर कनेक्शन वापस जुड़वा सकते है। सरकार की तरफ से बिल माफी जैसा कोई आदेश नहीं है। इसके अलावा यदि उपभोक्ता 30 जून तक बिल जमा करवाते है तो आगामी बिल में 5% की छुट का लाभ मिलेगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook