रेवतड़ा गाँव में आये 3 ओर कोरोना पोज़िटिव
ओटवाला
सायला उपखण्ड क्षेत्र के रेवतड़ा गाँव मे 3 ओर कोरोना पोज़िटिव पाये गये । जानकारी के अनुसार 26 तारीख़ की रिपोर्ट में रेवतड़ाके 3 ओर ऐलाना का 1 पोजिटिव पाया गया । दोनो गाँवों में पूर्ण तरह कर्फ़्यु लगा दिया गया हैं ।प्रशासन सतर्क हे लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही हे ।पुलिस के जवान 24 घण्टे अपने कार्य मे तत्पर हे ।घर से बाहर निकल ने पर लोगों को समझाइस कर वापिस उनको घर भेजते है।घर में रहे सुरक्षित रहे ।
Tags
sayala