कोरोना को हरा कर आए एक ही परिवार के 8 सदस्यों का किया स्वागत।।*

*कोरोना को हरा कर आए एक ही परिवार के 8 सदस्यों का किया स्वागत।।*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम

मोदरान।,कोरोना को हरा कर मांडोली गांव के एक ही परिवार के 8 सदस्यों के घर आने पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ ए. आर. चौहान और पीएचसी मंडोली के स्टाफ, ग्राम सेवक प्रेमसुख, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस और ग्रामीणों  ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook