स्वास्थ्य भवन में #भामाशाह ने भेंट की #हैंड #सेनेटाइजर मशीन

#स्वास्थ्य भवन में #भामाशाह ने भेंट की #हैंड #सेनेटाइजर मशीन

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम


जालोर 6 जून,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालोर कार्यालय में आज भामाशाह ने एक  हैंड सेनेटाइजर मशीन    भेंट की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि छिपरवाड़ा (आहोर) निवासी मंशाराम सुथार समाजसेवी व भामाशाह ने स्वास्थ्य विभाग में आने वाले सभी आगुंतो व अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक  हेंड सेनेटाइजर मशीन भेंट की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने अपने हाथ सेनेटाइजर कर शुभारंभ किया तथा  इस मशीन को भेंट करने पर भामाशाह मंशाराम सुथार का आभार व्यक्त किया।  इस मशीन से कोरोना से बचाव में काफी  लाभ मिलेगा। मशीन भेंट के दौरान डॉ एस के चौहान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ रमाशंकर भारती आरसीएचओ,   भंवर लाल सहायक प्रशानिक अधिकारी, अभिमन्यु सिंह  डीपीओ, रमेश पन्नू जिला आशा समन्वयक, वीरेंद्र पाल सिह, शंकर सुथार जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी , आसिफ खान,  इंसाफ खान, विजेंद्र परमार, ललित कुमार, भीमपुरी, गुलाम अहमद, रविन्द्र कुमार, सहित  स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook