सावधान ! फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से मांग रहे हैं पैसों की मदद



एक आईना भारत/ जवानाराम देवासी

मुलेवा-  आजकल फेसबुक पर लगातार लोगों के पास फर्जी मैसेज अा रहे हैं ! तो आप भी हो जाइए सावधान ! ऐसा ही एक मामला कल सामने आया है फेसबुक मैसेंजर के जरिए जवानाराम देवासी मुलेवा को अचानक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें  हैकर ने दूसरे की आईडी हैक करके मालाराम देवासी के नाम से फेसबुक आईडी चलाता है !  हैकर उनसे पहले तबियत के बारे में पूछता है और बाद में अपनी बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती बताकर  5000 पैसे की मदद मांग रहा है जवानाराम देवासी को  उनकी चाल बाजी समझ में आ गई तो उन्होंने मैसेज किया कि अगर आप देवासी हो तो अपनी गोत्र बताओ, एवं उनके भाई के बारे में भी जाना , तो हैकर ने कुछ नहीं बताया फिर उनके प्रोफाइल आईडी पर नंबर दिए हुए थे उन पर कॉल किया लेकिन नहीं लगा , फिर उन्होंने दूसरे नंबर पर प्रयास किया तो उनके भाई सोनाराम देवासी कोसेलाव से बात हुई जबकि सोनाराम और जवानाराम दोनों अच्छे  मित्र है ! दोनों की बात के दौरान हकीकत का पता चला तो सोनाराम देवासी ने बताया कि मेरे भाई की यह फेक आईडी है ! किसी हैकर ने आईडी हैक की है ,ऐसी किसी भी प्रकार की मदद नहीं करे ! उनके विरूद्ध जल्द ही कार्यवाही की बात कही !
और नया पुराने

Column Right

Facebook